कॉलेजों में प्राचार्य एवं प्रोफेसरों को सार्थक ऐप में उपस्थिति अंकित कराना जरूरीः संभागायुक्त

- संभागायुक्त ने महाविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश
इन्दौर, 7 अप्रैल (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संभागायुक्त कार्यालय में इंदौर संभाग के सभी शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त आयुक्त डी.एस. रणदा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. आर.सी. दीक्षित, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय वर्मा सहित संभाग के विभिन्न शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने संभाग के सभी शासकीय कॉलेजों के प्राचार्य एवं प्रोफेसर को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी उपस्थिति सार्थक ऐप में अवश्य अंकित करायें। साथ ही वे संस्थान में रोजाना कितने घंटे कार्य कर रहे हैं, इसकी जानकारी भी सार्थक ऐप में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जो प्राचार्य, प्रोफेसर एवं कर्मचारी अध्यापन एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतेंगे या शासकीय नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
संभागायुक्त सिंह ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय वर्मा को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि आज बैठक में जिन अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित नहीं हुए, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये। संभागायुक्त ने अतिरिक्त संचालक डॉ. आर.सी. दीक्षित को कहा कि संभाग के सभी शासकीय कॉलेजों के ऐसे प्रोफेसरों की सूची बनायी जाये, जिनके मार्गदर्शन में शोधार्थी छात्र पीएचडी कर सकते हैं। जिन महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम नहीं है, वहाँ रिसर्च सेंटर बनाये जाये ताकि पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर