वाराणसी : नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगा ले गया था अपने साथ, आरोपित धराया, बालिका बरामद

वाराणसी। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में लंका थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित ने शादी के इरादे से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। पुलिस ने बालिका को भी बरामद कर लिया था।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान रंजीत उर्फ कल्लू पुत्र स्व. सत्यनारायण, निवासी बी 33/22, रोहित नगर, नरिया, थाना लंका के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे शीतला माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। वादी ने अपनी नाबालिग बेटी के अचानक घर से लापता होने की सूचना थाने में दी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा अपराध संख्या 0037/2025 धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।
जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी, जो फरार चल रहा था। पुलिस टीम में थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र के साथ ही उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सिंह (चौकी प्रभारी संकटमोचन) और सिपाही तहसीन अहमद शामिल रहे।