भोपाल: एई के अपशब्द कहने पर नाराज कर्मचारियाें का निगम ऑफिस में हंगामा, कल नहीं चलाएंगे गाड़ियां

भोपाल, 7 अप्रैल (हि.स.)। भोपाल के एम्स स्थित नगर निगम जोन-12 ऑफिस के सामने सीवेज शाखा से जुड़े ड्राइवरों ने साेमवार दाेपहरक हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे कर्मचारियाें ने आरोप लगाया है कि सीवेज शाखा के दो अधिकारियों ने उन्हें अपशब्द कहे। नाराज कर्मचारियाें ने माता मंदिर स्थित निगम ऑफिस पहुंचकर आपत्ति जताई। वहीं, कल यानी मंगलवार से वे हड़ताल पर जा सकते हैं।
दरअसल, सोमवार दोपहर में शक्तिनगर स्थित जोन ऑफिस के पास कर्मचारी इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सीवेज शाखा से जुड़े कर्मचारी सोनू से महिला एई ने अभद्रता की। सोनू का कहना है कि मेडम ने कुछ और कर्मचारियों को अपशब्द कहे। इसलिए सभी ने विरोध जताया। बताया जाता है कि सभी कर्मचारी डोर-टू-डोर सीवेज गाड़ियों का संचालन करते हैं। विवाद के चलते उन्होंने गाड़ियों का संचालन भी बंद कर दिया। मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष इरफान अल्ताफ ने बताया कि कल, मंगलवार सुबह सभी ड्राइवर एक जगह इकट्ठा होंगे और कोई गाड़ी नहीं चलाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे