अजमेर नगर निगम परिसीमन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पुनः सर्वे की मांग

WhatsApp Channel Join Now
अजमेर नगर निगम परिसीमन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पुनः सर्वे की मांग


अजमेर नगर निगम परिसीमन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पुनः सर्वे की मांग


अजमेर, 7 अप्रैल (हि.स.)। अजमेर शहर जिला कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने नगर निगम की नई सीमाओं और वार्डों के पुनर्गठन को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि अजमेर का समुचित विकास हो। नगर निगम परिसीमन और वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया को कांग्रेस ने अस्वीकार करते हुए पुनः सर्वे की मांग की है।

विजय जैन ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा नेताओं ने कमरे में बैठकर सीमांकन की योजना बना दी, जिससे शहर का संतुलित विकास प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि “40 साल बाद परिसीमन की प्रक्रिया हो रही है, लेकिन यह बेहद अव्यवस्थित है। अजमेर नगर निगम की नई बिल्डिंग ही मौजूदा सीमांकन के तहत निगम की सीमा में नहीं आ रही है- इससे अधिक आश्चर्यजनक और क्या हो सकता है?”

कांग्रेस नेता ने बताया कि कई ऐतिहासिक व अहम संस्थानों को नगर निगम सीमा में शामिल नहीं किया गया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “अशोक उद्यान, इंजीनियरिंग कॉलेज, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप स्मारक, दौराई रेलवे स्टेशन और ट्रांसपोर्ट नगर जैसे महत्वपूर्ण संस्थान नगर निगम सीमा से बाहर रखे गए हैं।”

विजय जैन ने बताया कि कांग्रेस की ओर से पूर्व में जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त को पत्र भेजकर इन संस्थानों को निगम क्षेत्र में शामिल करने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस सीमांकन सूची को स्वीकार नहीं करती और मांग करती है कि नगर निगम सीमा व वार्ड परिसीमन का पुनः सर्वे कराया जाए। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, पार्षद गजेन्द्र रलावता समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

Share this story