राष्ट्रगान के अपमान पर भाजपा मौन : सुरेन्द्र राजपूत

लखनऊ,22 मार्च (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राष्ट्रगान के समय का एक वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। इस वीडियाे काे लेकर कांग्रेस पार्टी ने नीतीश कुमार पर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहा जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इस मुद्दे पर भाजपा का मौन सवाल खड़े करता है। भाजपा अपने लोगों की अक्षम्य गलतियों को नजरअंदाज करती है और दूसरों की गलतियों को वोटों के लिए सड़क पर लेकर आती है। इस विषय पर भाजपा अपना रूख स्पष्ट करे नहीं तो जनता माफ नहीं करेगी।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन