जीडीसी महानपुर ने भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया

WhatsApp Channel Join Now
जीडीसी महानपुर ने भारत के संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया


कठुआ 24 मार्च (हि.स.)। जीडीसी महानपुर के हिंदी विभाग ने भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई।

संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ लोकतंत्र, न्याय और समानता के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता की मार्मिक याद दिलाती है। यह इन मूल मूल्यों की रक्षा, मजबूती और प्रचार करने की सामूहिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डालता है, यह सुनिश्चित करता है कि संविधान आने वाले वर्षों में देश के विकास और एकता के लिए मार्गदर्शक शक्ति बना रहे। इसका आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संगीता सूदन के मार्गदर्शन में हिंदी की एचओडी डॉ सपना ने किया था। दूसरे सेमेस्टर के अजय, अंजलि और छठे सेमेस्टर की पलवी ने भारत के संविधान को अपनाने के 75वें वर्ष पर पोस्टर मेकिंग में भाग लिया। कार्यक्रम में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ सदस्यों में डॉ. मोहिंदर नाथ शर्मा, निशा कुमारी, डॉ. बबली, डॉ. अंजूबाला, डॉ. योगराज, डॉ. निशु, प्रोफेसर नमिता ट्रोगिया, डॉ. हिलाल, डॉ. सुहैल अहमद डार, प्रोफेसर समीक्षा शर्मा, प्रोफेसर मोनिका देवी, प्रोफेसर अनुराधा, प्रोफेसर पूजा संब्याल, प्रोफेसर शिवानी पनूच शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story

News Hub