पीएमजी ने बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मेगा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now
पीएमजी ने बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मेगा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) ने बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की है। इसके तहत 63,858 करोड़ रुपये की 19 प्रमुख परियोजनाओं के 23 मुद्दों की समीक्षा की है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक 19 प्रमुख परियोजनाओं में 23 मुद्दों की जांच की गई, जिनमें कुल निवेश 63,858 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाली पांच परियोजनाएं शामिल हैं, जो विशेष रूप से इन तीनों राज्यों में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पतालों पर केंद्रित हैं। इन अस्पतालों का उद्देश्य बीमा कराए हुए नागरिकों और उनके परिवारों के लिए विशेष उपचार, दवाइयां और अस्पताल में भर्ती सहित आवश्यक स्वास्थ्य सेवा लाभ प्रदान करना है।

इसके अलावा इस्पात, कोयला, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, रेलवे और बिजली मंत्रालयों से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की गई, ताकि बाधाओं की पहचान की जा सके और उन्हें दूर किया जा सके और साथ ही उनका सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। उल्लेखनीय रूप से बिहार में बक्सर थर्मल पावर प्लांट (1320 मेगावाट) परियोजना, जिसकी अनुमानित लागत 10,439.09 करोड़ रुपये है, इस बैठक में चर्चा का मुख्य केंद्र रही।

मंत्रालय के मुताबिक प्रधान आर्थिक सलाहकार प्रवीण महतो की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और परियोजना से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, ताकि परियोजना निष्पादन को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों की पहचान और उस पर चर्चा की जा सके। बैठक के दौरान प्रवीण महतो ने परियोजना निगरानी के लिए संस्थागत ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की और अधिकारियों से लंबित मुद्दों को हल करने में तत्परता दिखाने का आग्रह किया। उन्होंने परियोजना कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) तंत्र (https://pmg.dpiit.gov.in) का लाभ उठाने में निजी हितधारकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story

News Hub