जीओसी व्हाइटकेनाइट कॉर्प्स ने ऐसऑफ स्पेड्स डिवीजन का किया दौरा

WhatsApp Channel Join Now
जीओसी व्हाइटकेनाइट कॉर्प्स ने ऐसऑफ स्पेड्स डिवीजन का किया दौरा


जम्मू, 24 मार्च (हि.स.)। जीओसी व्हाइटकेनाइट कॉर्प्स ने जीओसी ऐसऑफ स्पेड्स, जीओसी सीआईएफ(आर) और जीओसी सीआईएफ(डी) के साथ मिलकर मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए ऐसऑफ स्पेड्स डिवीजन का दौरा किया और उन्हें मौजूदा तौर-तरीकों और परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।

जीओसी ने बल की सराहना की और सभी रैंकों को भविष्य की चुनौतियों के लिए उच्च मनोबल और व्यावसायिकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story

News Hub