सरकारी राशन में घटतौली के आरोप, महिला अधिकारी के खिलाफ राशन डीलरों ने खोला मोर्चा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 24 मार्च (हि.स.)। राशन डीलरों ने एफसीआई अधिकारियों पर राशन में घटतौली और अभद्रता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उसके बाद उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक शिकायत पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की।

एफसीएआई गोदाम पहुंचे शक्ति विहार के राशन डीलर दानिश, पाडली गुर्जर के नाजीम, लाठर देवा शेख के अजहर ने बताया कि पिछली बार जब वह राशन लेकर गए थे तो कई बोरियों में पांच से सात किलो तक गेहूं चावल कम निकले। आरोप था कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। इसलिए इस बार उन्होंने विपणन अधिकारी से राशन को कांटे पर तौलकर देने की मांग की थी, लेकिन इस बात पर उक्त महिला अधिकारी भड़क गई और प्रति बोरी को 51 किलो वजन के हिसाब राशन उठाने की बात कहने लगी। लेकिन जब उनके द्वारा राशन लेने से मना किया गया तो वह अभद्रता पर उतारू हो गई और धमकी देकर गोदाम से भाग जाने की बात कहीं। राशन डीलरों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्र देकर मांग की कि उक्त महिला अधिकारी रूबी के खिलाफ करवाई की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub