पीजीडीएवी कॉलेज ने 25 साल बाद जीता दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज फुटबॉल का खिताब

WhatsApp Channel Join Now
पीजीडीएवी कॉलेज ने 25 साल बाद जीता दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज फुटबॉल का खिताब


नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज ने इतिहास रचते हुए 25 साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। रोमांचक फाइनल में पीजीडीएवी ने पिछले चैंपियन हिंदू कॉलेज को टाई-ब्रेकर में 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

विजेता टीम की ओर से आर्यन कर्की, प्रशांत भंडारी, यश भारद्वाज और अनुराग रावत ने गोल दागे। पीजीडीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल, प्रो. कृष्णा शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि टीम भविष्य में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी।

अंतर-कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट समिति के संयोजक डॉ. मनोज राठी के अनुसार श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। उसने हार्डलाइन मैच में हंसराज कॉलेज को टाई-ब्रेकर में 12-11 से हराकर कांस्य पदक जीता।

गौरतलब है कि 2023-24 सत्र में हिंदू कॉलेज ने खिताब जीता था, जबकि श्री वेंकटेश्वर कॉलेज उपविजेता और पीजीडीएवी तीसरे स्थान पर रहा था। इस बार पीजीडीएवी ने शानदार वापसी करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub