जम्मूतवी स्टेशन पर निर्माण कार्य से मुरादाबाद मंडल में संचालित होने वाली 6 ट्रेनें निरस्त

मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। जम्मूतवी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग एवं पुनर्निर्माण कार्य के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली छह रेलगाड़ियां निरस्त की गई है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12469 कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी एक्सप्रेस 26 व 28 मार्च 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25 और 30 अप्रैल को निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 12470 जम्मू तवी कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 25 व 27 मार्च को 1,3,8, 10, 15, 17, 22, 24 और 29 अप्रैल को, ट्रेन संख्या 14691 बरौनी जम्मूतवी एक्सप्रेस 30 मार्च, 6, 13, 20 और 27 अप्रैल को, 14692 जम्मू तवी बरौनी एक्सप्रेस 28 मार्च, 4:, 11, 8 और 25 अप्रैल को, 14605 योगनगरी ऋषिकेश जम्मूतवी 24 और 31 मार्च, 7, 14, 21 और 28 अप्रैल को, 14606 जम्मू तवी योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 23 और 30 मार्च को, 6, 13, 20 और 27 अप्रैल को निरस्त रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल