विदेशी निवेशकों की वापसी, रुपये की मजबूती और पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण बाजार ने लगाया सिक्सर

WhatsApp Channel Join Now
विदेशी निवेशकों की वापसी, रुपये की मजबूती और पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण बाजार ने लगाया सिक्सर


- विदेशी निवेशकों की खरीदारी से सुधरे स्टॉक मार्केट के सेंटीमेंट

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद होकर तेजी का सिक्सर लगा दिया। आज शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के अलावा लगभग पूरे दिन बाजार में खरीदारी का माहौल बना रहा। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक इंट्रा-डे में करीब डेढ़ प्रतिशत तक उछल गए। जानकारों का कहना है कि विदेशी निवेशकों की खरीदारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती और मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार मजबूती का माहौल बना।

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान तक कहना है कि घरेलू शेयर बाजार में आज विदेशी निवेशक जबरदस्त वापसी करते हुए नजर आए। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने स्टॉक मार्केट में 7,470.36 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। आज भी विदेशी निवेशकों की खरीदारी का आंकड़ा 8,300 करोड़ रुपये (अस्थाई) के स्तर को पार करता हुआ नजर आया। इसके कारण पिछले साल अक्टूबर के महीने से घरेलू शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों द्वारा की जा रही बिकवाली के दौर पर अब ब्रेक लगने की उम्मीद बनने लगी है, जिसकी वजह से शेयर बाजार के सेंटीमेंट में सुधार होता हुआ नजर आ रहा है। मार्केट सेंटीमेंट में सुधार होने का प्रत्यक्ष असर आज शेयर बाजार की तेजी के रूप में भी नजर आया। श्रीकांत चौहान के अनुसार शेयर बाजार के साथ मुद्रा बाजार में भी डॉलर की तुलना में रुपये की कीमत में आई मजबूती से भी मार्केट सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा है, जिसने आज की तेजी में अहम भूमिका निभाई है।

इसी तरह धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का मानना है कि मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से भी घरेलू शेयर बाजार को आज काफी सपोर्ट मिला। इसी तरह घरेलू शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर में आई जोरदार तेजी ने भी मार्केट सेंटीमेंट को पॉजिटिव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निफ्टी का बैंक इंडेक्स आज 1,111.40 अंक यानी 2.20 प्रतिशत उछल कर 51,704.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। यह सूचकांक अब एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। बैंक इंडेक्स में आई तेजी से फाइनेंशियल सेक्टर में तेजी आने के संकेत मिले हैं, जिससे खरीदारों का भरोसा भी बढ़ा है।

इसके अलावा पिछले सप्ताह लगातार तेजी का माहौल बने रहने के कारण भी आज निवेशकों में उत्साह नजर आया। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 3,076.60 अंक यानी 4.16 प्रतिशत उछल गया था। इसी तरह निफ्टी भी 953.20 यानी 4.25 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा था। इसके कारण निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार आया है। प्रशांत धामी का मानना है कि विदेशी निवेशकों की वापसी, स्टॉक मार्केट में शेयरों का आकर्षक वैल्यूएशन और पॉजिटिव इकोनॉमिक डेटा की वजह से शेयर मार्केट में तेजी का यह दौर आगे भी जारी रह सकता है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक

Share this story

News Hub