ट्रेन की टक्कर से वृद्ध की मौत

WhatsApp Channel Join Now

हमीरपुर, 24 मार्च (हि.स.)। सोमवार को मौदहा कस्बे के बाहर कपसा मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही निवासी राजेंद्र सिंह (69) पुत्र शमशेर सिंह सोमवार को मौदहा आते समय वह कपसा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था। तभी मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल के जवान रमजान खान और 108 एम्बुलेंस के सहयोग से इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक भूमिहीन मजदूर था और शराब पीने का आदी था। जबकि घटना के समय भी शराब के नशे में बताया जा रहा है। वह अपने पीछे एक पुत्र और दो विवाहित पुत्रियों और पत्नी को छोड़ गया है। घर में हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story

News Hub