सागौन के बगीचे में लगी आग, 15 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित

मीरजापुर, 22 मार्च (हि.स.)। लालगंज वन क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर गांव के दक्षिण मोर्चा पहाड़ी पर शनिवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लगने से 15 हेक्टेयर में फैले सागौन के बगीचे में घास-फूस और जंगली पौधे जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर फायर लाइन कटवाई और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
Also Read - विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने में वन दरोगा अनुपम पांडेय, वाचर अवधेश मौर्य, वसीम खां, बरसातू, राम सिंह, विजय बिंद समेत आसपास के ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वन क्षेत्राधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आग से केवल घास-फूस जले हैं और बड़े सागौन के पेड़ों को आंशिक नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नजदीक के महुआ के पेड़ों से महुआ बीनने के दौरान किसी ने सूखी पत्तियां जलाई थीं, जिससे आग फैल गई। वन विभाग इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा