बांदीपुरा के विधायक ने सीएम उमर अब्दुल्ला के समक्ष सेवा सत्यापन का मुद्दा उठाया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। बांदीपुरा के विधायक निजामुद्दीन भट ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के समक्ष लंबित सेवा सत्यापन का मुद्दा उठाया है।

भट इन मामलों के शीघ्र निपटान की पुरजोर वकालत करके शिक्षित और योग्य युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जिसने कई मेधावी लड़कों और लड़कियों के करियर को जोखिम में डाल दिया है।

भट ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन में अनावश्यक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यह देरी हमारे युवाओं के भविष्य को अनुचित रूप से प्रभावित कर रही है।

विधायक भट ने कार्यान्वयन में अत्यधिक देरी पर गंभीर चिंता व्यक्त की और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मामलों को बिना किसी और देरी के निपटाया जाए।

उन्होंने युवाओं की आवाज को लगातार उठाने और हर मंच पर उनके अधिकारों के लिए खड़े होने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षित और मेधावी युवाओं को न्याय और व्यवस्था में उनका उचित स्थान नहीं मिल जाता तब तक मेरे प्रयास नहीं रुकेंगे। युवा सशक्तिकरण के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त करने वाले मुख्यमंत्री ने विधायक भट्ट को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि आगे अन्याय को रोकने के लिए मामले को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों के समक्ष उठाया जाएगा। अब यह जरूरी है कि दिए गए आश्वासनों पर समय पर कार्रवाई की जाए ताकि योग्य युवाओं का करियर सुरक्षित रहे और बिना किसी देरी के न्याय मिले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story

News Hub