हरियाणा विधानसभा में बुधवार से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 25 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र का दूसरा चरण बुधवार से शुरू होगा। सत्र की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी। इस दाैरान कई बिलाें पर चर्चा हाेगी और उन्हें पारित कराया जाएगा।

विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च मार्च को शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बतौर वित्त मंत्री 17 मार्च को वर्ष 2025-2026 को बजट पेश किया था। विधानसभा की कार्यवाही लोकसभा की तर्ज पर दो चरणों मे चलाये जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके चलते स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने 20 मार्च को सदन में मध्य अवकाश का ऐलान कर बजट अध्ययन के लिए समितियों का गठन किया था। इन समितियों का गठन विभाग अनुसार किया गया है। अवकाश के दौरान समितियों ने मुख्यमंत्री के पेश बजट का अध्ययन करने के बाद विभाग अनुसार अपनी सिफारिशें तैयार की हैं।

विधानसभा में बुधवार को सदन में प्रश्नकाल के बाद उक्त कमेटियों की बजट के संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश की जाएगी। जरूरत के अनुसार कमिटियों की सिफारिश पर बजट अनुमानों में सरकार की ओर से बदलाव भी किया जा सकता है। 27 मार्च को मुख्यमंत्री सदन में बजट पर हुई चर्चा पर जवाब देंगे। इसके बाद आगामी वित्त वर्ष का बजट पास करवाया जाएगा।

विधानसभा सत्र के पहले चरण के दौरान सरकार की तरफ से सदन में कई महत्वपूर्ण बिल टेबल किए गए थे। दूसरे चरण में शुरू होने वाले सत्र के दौरान सरकार क बिलों को भी पास करवाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub