सिरसा: प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए मिठनपुरा में खोला भट्ठा स्कूल

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए मिठनपुरा में खोला भट्ठा स्कूल


सिरसा, 25 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव मिठनपुरा में भट्ठा स्कूल का शुभारंभ ऐलनाबाद के एसडीएम अर्पित संगल व डीएफएससी मुकेश कुमार द्वारा किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा ईंट भट्ठों पर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के लिए कार्यस्थल के पास ही भट्ठा स्कूल खोलने का यह दूसरा प्रयास है।

एसडीएम अर्पित संगल ने मंगलवार को बताया इस स्कूल में पढऩे के लिए 30 बच्चों ने दाखिला करवाया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में सबसे जरूरी है और जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में शिक्षा का अपना महत्व है।

शिक्षित व्यक्ति समाज को आगे बढ़ाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं, उन्हें ऐसे प्रयास के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि ईंट भट्ठाें पर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों के बच्चे परिवार के साथ यहां पर आते हैं, जोकि करीब छह माह यहां कार्य करते हैं।

इस दौरान उनके बच्चे बुनियादी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद और डबवाली में शीघ्र ही दो स्कूल और खोले जाएंगे। मुकेश कुमार ने बताया कि यह एक पहल है जिसमें भट्ठा एसोसिएशन जैसे निजी संगठन, संपर्क फाउंडेशन और लायंस क्लब जैसे एनजीओ और कई सरकारी विभाग शामिल हैं ताकि इस पहल को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने बताया कि स्कूल संचालित करवाने में ईंट भट्ठा एसोसिएशन की बड़ी मदद मिली है। सिरसा के रंगड़ी रोड पर संचालित स्कूल में एसोसिएशन की ओर से बड़ी एलईडी व मिड-डे-मील की तर्ज पर भोजन की व्यवस्था की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story

News Hub