विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप


मीरजापुर, 25 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के पति ने इसे आत्महत्या बताया, जबकि मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। बिना पुलिस व मायके वालों को सूचना दिए ही पति ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे मामला और उलझ गया।

मृतका की पहचान बिंदु के रूप में हुई,। जिसकी शादी नारसिंह से करीब आठ साल पहले सोनभद्र जनपद के पेढ़ गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को दम्पति के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद नारसिंह अपने बच्चों को लेकर खेत के पाही पर चला गया। जब वह रात करीब नौ बजे घर लौटा, तो बिंदु का शव फंदे से लटका मिला। घबराए नारसिंह ने शव को उतारा और डर के कारण बिना किसी को बताए अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब सोमवार को मृतका की मौसी ससुराल पहुंची और बिंदु की अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया। जब उन्हें मौत की जानकारी मिली, तो उन्होंने मायके वालों को सूचना दी। परिजन तुरंत ससुराल पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका के दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं।

थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story

News Hub