निकांत जैन व आईएएस अभिषेक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने प्राप्त किये महत्वपूर्ण दस्तावेज

लखनऊ, 25 मार्च(हि.स.)। एसएईएल सोलर पी सिक्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से सौर ऊर्जा के संयंत्र लगाने के निवेश प्रस्ताव पर आईएएस अभिषेक प्रकाश व निकांत जैन द्वारा पांच प्रतिशत कमीशन मांगे जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच तेज कर दी है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने निकांत के गिरफ्तारी मामले में लखनऊ के गोमती नगर थाने से एफआईआर रिपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण कागजातों को प्राप्त कर लिया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने निवेशक कम्पनी से पांच प्रतिशत कमीशन (साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये) मांगने के मामले में सक्रियता बढ़ाते हुए जांच का खाका खींच लिया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने गोमती नगर थाने से निकांत जैन के घर एवं कार्यालय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश की आठ वर्षो की सम्पत्तियों की जांच भी प्रवर्तन निदेशालय करने की तैयारी कर रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय के लखनऊ कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार निकांत जैन के घर और कार्यालय के कागजातों को प्राप्त करने के बाद आगे भाई सुकांत जैन के कार्यालय की भी जांच होगी। निकांंत जैन और निलम्बित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश के बैंक खातों की जांच आरम्भ की जा रही है। निकांत और अभिषेक प्रकाश की सम्पत्तियों का ब्यौरा जुटाने के लिए टीम में तीन अधिकारी लगाये गये हैं। दोनों से जुड़े तमाम नामों को भी जांच के घेरे में लिया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र