धर्म की रक्षा से ही राष्ट्र सुरक्षित होगा : धनंजय दास


लखीमपुर खीरी, 25 मार्च (हि.स.)। जब हमारा धर्म सुरक्षित होगा तभी हमारा राष्ट्र सुरक्षित रह सकेगा। जब धर्म के मार्ग पर हम बढ़ेंगे तो उत्थान होगा और यदि हम अधर्म के रास्ते पर चलें तो पतन निश्चित है। इसलिए धर्म का आचरण करते हुए कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ें। इसी में देश, समाज व प्रत्येक व्यक्ति की भलाई है। यह बातें श्री मलूक पीठ वृन्दावन से पधारे धनंजय दास महाराज ने मंगलवार काे कही। वे लखनियांपुर, नीमगांव खीरी में ग्रामोत्सव के दौरान प्रवचन में कही।
उन्होंने कहा कि ग्राम की समृद्धि व क्षेत्र की समृद्धि के लिए धर्म के मार्ग पर चलें। किसी का अहित न करें। भगवान का ध्यान करें।
सामाजिक समरसता विभाग के प्रान्त प्रमुख राजकिशोर ने बताया कि गांव के बच्चों के अंदर किस प्रकार अपने धर्म के प्रति व राष्ट्र के प्रति श्रद्धा उत्पन्न हो सके इसके संस्कार ग्रामोत्सव में दिए जा रहे हैं। गांवों के विद्यार्थियों के अंदर प्रतिभा का विकास हो और उनकी प्रतिभा निकल कर गांव क्षेत्र एवं देश का नेतृत्व कर सके ऐसा मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
ग्रामोत्सव के प्रबंधक नवनीत मिश्र ने बताया कि राेजाना प्रात: पांच बजे से वेदपाठी बटुकों द्वारा प्रभाती व रूद्रीपाठ होता है। इसके बाद नित्य प्रात: आठ बजे से 12 बजे तक यज्ञ व हवन होता है, इसके बाद प्रवचन होता है। शाम को सात बजे से रात्रि 11 बजे तक वृन्दावन से आए कलाकार रासलीला करते हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन