विधायक के कैंप कार्यालय पर फायरिंग मामले में चार और आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 25 मार्च (हि.स.)। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा के कैंप कार्यालय पर फायरिंग मामले में पुलिस ने चार और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पूर्व में आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने एक आरोपित के पास से रायफल व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को खानपुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा के कैंप कार्यालय पर फायरिंग की घटना प्रकाश में आयी थी। रूड़की कोतवाली पुलिस ने जुबैर काजमी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे चार आरोपितों को पुलिस ने आज अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में से एक इरफान के पास से पुलिस ने एक रायफल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपितों के नाम मुर्सलिन निवासी ग्राम कस्बा लण्ढौरा, मंगलौर, मांगेराम निवासी करणपुर थाना खानपुर, राव फुरकान ढण्डेरा रुड़की व इरफान निवासी ग्राम हलवाहेडी बहादराबाद हरिद्वार बताए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला