किन्नरों को भी दिया जाय आरक्षण: कौशल्या नंद गिरी

WhatsApp Channel Join Now
किन्नरों को भी दिया जाय आरक्षण: कौशल्या नंद गिरी


किन्नरों को भी दिया जाय आरक्षण: कौशल्या नंद गिरी


प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। देश के संविधान में सभी को आरक्षण दिया गया है। लेकिन थर्ड जेन्डर को अभी तक कोई आरक्षण नहीं दिया गया है। जिससे समाज में किन्नरों की स्थिति ठीक नहीं है। हमारी मांग है कि हमारे समाज को भी आरक्षण दिया जाय। यह बात सोमवार को किन्नर दिवस के मौके पर जुलूस निकालने के बाद किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने मीडिया से कही।

उन्होंने कहा कि किन्नरों को भी पीएम आवास, शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। यह हमारी देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि दिव्यांगो की तरह किन्नर समाज को भी सरकारी सुविधाएं दी जाय।

उन्होंने बताया कि किन्नर दिवस के मौके पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के पास से एक दिव्य शोभायात्रा निकालकर खुशी मनाया गया। यह यात्रा इस लिए भी निकाला गया कि लोगों को पता चले आज के दिन किन्नर दिवस मनाया जाता है। शोभा यात्रा में काफी संख्या में किन्नर शामिल हुए और चंद्रशेखर आजाद पार्क से ऐतिहासिक सुभाष चौराहे तक खुशी मनाते हुए पहुंचे। यहां से यह यात्रा समाप्त हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story

News Hub