चितरंजन पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक नीलकंठ तिवारी ने किया शिलान्यास

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोदौलिया स्थित चितरंजन पार्क का सुंदरीकरण कराया जाएगा। वहीं दशाश्वमेध प्लाजा की दुकानों के ऊपर सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने परियोजना का शिलान्यास बुधवार को किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से काम पूरा कराने का निर्देश दिया। 

इस निर्माण कार्य की कुल लागत 17.99 लाख रुपये है, जिसके तहत पेड़ों के चारों ओर बैठने के लिए कर्वड बेंच, बिजली पैनल के लिए एमएस जाली, पाथवे पर पैराबोला निर्माण, सीएनसी कट जाली, ग्रास पेवर, स्टोन क्लेडिंग और पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। 

वाराणसी को मिलेगा नया आकर्षक स्वरूप
इस परियोजना का उद्देश्य चितरंजन पार्क को अधिक आकर्षक और सुविधाजनक बनाना है। प्रस्तावित कार्यों से पार्क में सुखद वातावरण तैयार होगा, जिससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, अवर अभियंता संजय गुप्ता और जूनियर एसोसिएट इंजीनियर रोहित जायसवाल उपस्थित रहे।

Share this story

News Hub