सप्ताह में एक दिन सिर्री में लगेगा तहसीलदार कोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
सप्ताह में एक दिन सिर्री में लगेगा तहसीलदार कोर्ट


धमतरी, 2 अप्रैल (हि.स.)। कुरूद अनुभाग के सिर्री उप तहसील कार्यालय में अब हर सप्ताह गुरुवार को तहसीलदार कोर्ट लगेगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आम लोगों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए दो अप्रैल को कुरूद एसडीएम को जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सिर्री के समरसता भवन में अब हर गुरुवार को नायब तहसीलदार दुर्गेश कंवर शासकीय कामकाज संचालित करेंगे। सिर्री के उप तहसील कार्यालय को नियमित रूप से संचालित करने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। पहले चरण में सप्ताह में एक दिन नायब तहसीलदार को सिर्री में कार्यालय लगाकर स्थानीय निवासियों के राजस्व संबंधी कामों को करने और राजस्व मामलों को निपटाने के निर्देश दिए गए है। सिर्री में हर गुरुवार को लगने वाले बाजार के दिन यह व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था से सिर्री सहित आसपास के क्षेत्रों से अपने दैनिक जरूरत की चीजें खरीदने बाजार आने वाले लोगों को राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में खासी सुविधा हो जाएगी।

कुरूद के एसडीएम नभ सिंह कोसले ने बताया कि सिर्री में उप तहसील को मंजूरी मिलने के बाद स्टाफ की कमी और अन्य प्रशासनिक कारणों से कार्यालय का नियमित संचालन नहीं हो पा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर अब हर गुरूवार को सिर्री में तहसीलदार का कोर्ट-कार्यालय लगेगा। इसके लिए जरूरी तैयारियां, वर्तमान समरसता भवन की साफ-सफाई से लेकर कार्यालय के अनुरूप बैठने की व्यवस्था आदि का इंतजाम किया जा रहा है। पहले चरण में सप्ताह में एक दिन तहसील कार्यालय शुरू होने के बाद लोगों को अपने छोटे- छोटे राजस्व संबंधी कामों के लिए कुरूद तक नहीं आना पड़ेगा। सिर्री और आसपास के गांवों के लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के साथ-साथ नामांतरण, बंटवारा जैसे कामों के लिए भी सहूलियत मिलेगी। आने वाले दिनों में इस उप तहसील कार्यालय के लिए पर्याप्त स्टाफ और स्थायी भवन की व्यवस्था भी की जाएगी और सिर्री में स्थायी उप तहसील कार्यालय संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story

News Hub