कांग्रेस ने योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर जारी किया रिपोर्ट कार्ड, साधा निशाना

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस ने योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर जारी किया रिपोर्ट कार्ड, साधा निशाना


—पोस्टर जारी कर कहा- योगी राज के आठ साल यानी उत्तर प्रदेश में मचा हाहाकार

वाराणसी, 25 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को रिपोर्ट कार्ड और पोस्टर जारी किया, जिसमें पार्टी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाए।

पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने मैदागिन स्थित महानगर कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के पिछले आठ सालों के शासन ने पिछली सरकारों द्वारा निर्मित सामाजिक समरसता और विकास के ढांचे को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने भारत सरकार के आधिकारिक संस्थान एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध, महिलाओं के खिलाफ हिंसा, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव और भयंकर असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में हत्या, अपहरण, बलात्कार, महिला हिंसा और दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ होने वाली हिंसा की घटनाएं आम हो गई हैं। इसके अलावा, किसानों और युवाओं के साथ लगातार धोखाधड़ी हो रही है, और हाउस टैक्स, जलकर की दरें दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता परेशान है।

वाराणसी में जलकल विभाग द्वारा मार्च माह में मिलने वाली छूट की घोषणा न होने के कारण आम जनता में नाराजगी है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और अधिकारी इस छूट के लिए तैयार हैं, लेकिन वाराणसी के मेयर इसे लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि अगर आठ सालों में सरकार के कुशासन की परत दर परत जांच की जाए, तो यह साफ नजर आता है कि इन आठ वर्षों में प्रदेश के हर वर्ग को सिवाय आंसुओं, सिसकियों और तकलीफों के कुछ भी हासिल नहीं हुआ। अपराधियों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं रहा है। आए दिन बैंक लूटने, एटीएम लूटने, आभूषण की दुकानों को लूटने, और सरेआम हत्या जैसी घटनाएं घट रही हैं।

प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, पार्षद दल के नेता गुलशन अली, डॉ. राजेश गुप्ता, अरुण सोनी, सतनाम सिंह, महिला नेता अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा, अशोक सिंह, हसन मेहदी कब्बन समेत अन्य नेताओं ने भी योगी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए और कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story

News Hub