नवरात्र पर्व मां भगवती के प्रति भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है: रोहित गिरि

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित गिरि महाराज ने कहा कि जगत जननी मां जगदंबा की महिमा संसार में अपरंपार है। मां जगदंबा की अलौकिक शक्ति से ही संपूर्ण जगत में उजियारा है। नील पर्वत स्थित सिद्धस्थल मां चंडी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालु भक्तों को मां भगवती की आराधना का महत्व बताते हुए महंत रोहित गिरि महाराज ने कहा कि नवरात्र पर्व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के प्रति भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। इस अवधि में मां का धरती पर आगमन होता है। भक्तगण उनके प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं। वास्तव में मन की शुद्धि और उत्तम चरित्र के निर्माण के लिए नवरात्रि साधना से बढ़कर और कोई पर्व नहीं है।

महंत रोहित गिरि महाराज ने कहा कि नवरात्र न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भक्तों को आत्मिक शांति और समृद्धि का मार्ग भी दिखाता है। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना से भक्तों को उनके मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। नवरात्र पर श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा की आराधना करें और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति करें।

उन्होंने कहा कि मां चंडी देवी मंदिर आने वालों की मां चंडी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है। सभी श्रद्धालु भक्तों को अपना जीवन सफल बनाने के लिए संपूर्ण नवरात्र मां की आराधना विधि विधान पूर्वक अवश्य करनी चाहिए।

इस अवसर पर पंडित पंकज रतूड़ी, पंडित राजेश कुकशाल, पंडित अमित बेलवाल, पंडित ओमप्रकाश देशवाल शास्त्री, पंडित मनमोहन कंडवाल, पंडित नवल किशोर, पंडित रोहित डबराल, पंडित राजकुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र बिष्ट, सुनील कश्यप, विशाल कश्यप, मोहित राठौर, उषा ब्रेको कंपनी से मनोज डोभाल, अवनीश त्रिपाठी, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub