शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 02 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के बेहतर प्रबंधन के लिए शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। शिक्षा निदेशालयों को स्कूल शिक्षा निदेशालय और उच्च शिक्षा निदेशालय के रूप में पुनर्गठित किया गया है।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय अब स्कूल शिक्षा निदेशालय के रूप में कार्य करेगा। यह निदेशालय बाल वाटिका से जमा दो कक्षा तक से संबंधित मामलों को देखेगा, वहीं उच्च शिक्षा निदेशालय उच्च शिक्षा से जुड़े मामलों को देखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story