नहर नाका चौक पर हुए अवैध अतिक्रमण पर निगम ने की कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
नहर नाका चौक पर हुए अवैध अतिक्रमण पर निगम ने की कार्रवाई


धमतरी, 2 अप्रैल (हि.स.)। नहर नाका चौक के पास कबाड़ का व्यवसाय कर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को दाे अप्रैल काे नगर निगम की टीम ने सख्ती से हटाया। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई थी। वाहनों व पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही थी। निगम आयुक्त प्रिया गोयल व उपायुक्त पी सी सार्वा के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें अतिक्रमण करने वाले को पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में हटाए नहीं जाने पर निगम ने खुद कार्रवाई की। बुलडोजर की गड़गड़ाहट के साथ ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ, जिसमें अवैध रूप से बढ़ाए गए हिस्सों को ध्वस्त किया गया।

निगम अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कब्जे की शिकायतें थीं, जिसके चलते सड़क पर जाम लगना आम बात हो गई थी। अब अतिक्रमण हटने के बाद आम जनता को आवागमन में सुविधा होगी। इस अभियान के बाद निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि शहर में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे खुद ही नियमों का पालन करें, अन्यथा भविष्य में इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story