काशी में हर्षोल्लास के साथ मन रही ईद, ज्ञानवापी समेत अन्य मस्जिदों में अदा की गई नमाज, अमन-चैन की मांगी दुआ

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में ईद हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। मुस्लिम बंधुओं ने सुबह ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की। ज्ञानवापी समेत वाराणसी की अन्य मस्जिदों में नमाज अदा कर अमन-चैन की दुआ मांगी। वहीं एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी और खुशियां बांटी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। 

vns

रविवार की शाम चांद का दीदार होने के बाद सोमवार को ईद मुकर्रर हुई थी। इसके साथ ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा। मुस्लिम बंधुओं ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं। वहीं सोमवार की सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे। नमाज अदाकर अमन-चैन की दुआ मांगी। ज्ञानवापी समेत शहर की प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में मुस्लिम बंधुओं का हुजूम उमड़ा। 

vns

लोगों ने नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। खासतौर से ज्ञानवापी व अन्य मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात रही। वहीं पुलिस लगातार चक्रमण कर लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाने की अपील कर रही है। मौलाना अब्दुल बातीन नोमानी ने प्रशासन के योगदान को सराहा। उन्होंने आपसी सौहार्द के साथ ईद मनाने की अपील की। नमाजी हाजी मोहम्मद खान और अशफाक अहमद ने भी प्रशासन के इंतजाम की सराहना की। साथ ही देश में आपसी भाईचारा और अमन-चैन बनाए रखने की अपील की। 

vns

vns

 

Share this story

News Hub