आज जन्मे लोगों का कैसा रहेगा दिन, जानिए कैसे बीतेगा साल, क्या करने से मिलेगा लाभ।

sFW
WhatsApp Channel Join Now

31 मार्च 2025 सोमवार को पैदा हुए लोग कैसे इस साल को बिताएंगे और ग्रहों की दशा उनके लिए कैसे रहेगी। यह बात उनके मन में कई दिनों से चल रही है। आज जन्में लोगों का दिन और साल कैसा रहेगा। किन ग्रहों की कृपा बनी रहेगी और किन रत्नों के पहनने से मन को और जीवन को शान्ति मिलेगी, जानिए प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ विमल जैन से। 

आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपका जन्मतिथि 31 मार्च है । अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है । इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है। आप वृहस्पति एवं राहु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे। जीवन परिवर्तनशील रहेगा । दृढ़ निश्चय एवं कठिन परिश्रम से आपको सफलता मिलेगी । रचनात्मक गतिविधियों में रूचि लेंगे ।

जनकल्याण की भावना आप में अधिक रहेगी । सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों की ओर झुकाव रहेगा । स्वभाव कोमल एवं मूदुल होगा। समाज-सुधारक व आधुनिक विचारों के व्यक्ति होंगे। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। बाहरी आडम्बर व तड़क-भड़क की ओर झुकाव रहेगा। सोचने समझने की शक्ति अधिक रहेगी । प्रेम-संबंध में विफलता का सामना करना पड़ेगा । स्वार्थ की भावना विशेष रूप से विद्यमान रहेगी । मन की बात कोई नहीं जान पायेगा । लोक कल्याणकारी कार्यों में तन-मन-धन से सहयोग करे के लिए तत्पर रहेंगे। जीवन में कठिनाई की स्थिति में अपने देवकक्ष में नियमित रूप से घी का दीपक अवश्य जलावें ।

अपने दैनिक जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले रंग का प्रयोग अधिकतम करें। काले रंग का पेन अपने पास रखें । तेल से निर्मित पदार्थ कुत्ते को खिलावें। याचक को निराश न करें । हिंसा जनित कार्य न करें। सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें ।

आपके लिए अनुकूल :-

मन्त्र : ॐ रां राहवे नमः 
मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
व्रत : शनिवार 
वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
दिनांक : 4, 13, 22, 31
जन्मरत्न : गोमेद
अंक :  1, 2.7 
उपरत्न : काला अकीक

वर्ष का महत्वपूर्ण समय - 2 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त

Share this story

News Hub