आईपीएल 2025: पर्पल कैप और ऑरेंज कैप तालिका में बड़ा उलटफेर

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल 2025: पर्पल कैप और ऑरेंज कैप तालिका में बड़ा उलटफेर


आईपीएल 2025: पर्पल कैप और ऑरेंज कैप तालिका में बड़ा उलटफेर


नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) में रविवार को हुए दोहरे मुकाबलों के बाद पर्पल कैप और ऑरेंज कैप तालिका में बड़े बदलाव देखने को मिले। पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को शिकस्त दी। इसके बाद पर्पल कैप की दौड़ में नया नंबर 2 और 3 खिलाड़ी सामने आया।

पर्पल कैप तालिका

1. नूर अहमद (सीएसके) – 9 विकेट (11 मैच)

चेन्नई सुपर किंग्स के फिरकी गेंदबाज नूर अहमद ने 9 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में अपनी शीर्ष स्थिति बनाए रखी है। राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की हार के बावजूद उन्होंने 2 विकेट (28 रन देकर) झटके और संजू सैमसन व ध्रुव जुरेल को आउट किया। बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने फिल सॉल्ट (32 रन) और विराट कोहली (31 रन) को पवेलियन भेजा, साथ ही लियाम लिविंगस्टोन का भी विकेट लिया। सत्र के पहले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लेकर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था।

2. मिशेल स्टार्क (डीसी) – 8 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने हैदराबाद के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाजी की और 5 विकेट (35 रन देकर) चटकाए। उन्होंने शुरुआती छह ओवर में ट्रैविस हेड, ईशान किशन और नितीश कुमार रेड्डी को आउट किया। फिर 18वें ओवर में हर्षल पटेल और वियान मुल्डर को भी पवेलियन भेजा। इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट (42 रन देकर) लिए थे। अब उनके खाते में 8 विकेट हैं और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

3. खलील अहमद (सीएसके) – 6 विकेट

चेन्नई के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट (38 रन देकर) लेकर शीर्ष 3 में प्रवेश कर लिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (4 रन) और जोफ्रा आर्चर (0 रन) को आउट किया। मुंबई के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट (29 रन देकर) और बेंगलुरु के खिलाफ 1 विकेट (28 रन देकर) लिया था।

ऑरेंज कैप तालिका

1. निकोलस पूरन (लखनऊ) – 145 रन

निकोलस पूरन ने अब तक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 30 गेंदों पर 75 रन और हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों पर 70 रन की विस्फोटक पारी खेली। वह 13 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं और उनका स्ट्राइक रेट 258.92 है, जो लीग में सबसे अधिक है।

2. बी साई सुदर्शन (जीटी) – 137 रन

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन 137 रन बनाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 74 रन और मुंबई के खिलाफ 63 रन बनाए। उन्होंने दोनों पारियों में 41-41 गेंदों का सामना किया और 167.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

3. ट्रैविस हेड (एसआरएच) – 136 रन

हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने दिल्ली के खिलाफ 12 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिससे उनकी रनसंख्या 136 हो गई। इससे पहले उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 67 और लखनऊ के खिलाफ 47 रन बनाए थे। हालांकि, दिल्ली के खिलाफ मिशेल स्टार्क ने उन्हें जल्दी आउट कर दिया।

आईपीएल 2025 में अब तक के आंकड़ों के अनुसार, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की दौड़ काफी रोमांचक हो गई है। आने वाले मुकाबलों में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story

News Hub