वाराणसी : नाइट मार्केट में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग, आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक

वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत रोडवेज समिति नाइट मार्केट में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से अचानक आग भड़क उठी, जिसने तेजी से आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और 59 नंबर पिलर के नीचे स्थित सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचा। हालांकि, इस घटना में करीब आधा दर्जन दुकानें पूरी तरह जल गईं, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट इतना तेज था कि अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार और राहगीर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।