मप्र में ईद-उल-फितर पर मांगी अमन-चैन की दुआ, भोपाल में ईदगाह पर अदा की गई मुख्य नमाज

WhatsApp Channel Join Now
मप्र में ईद-उल-फितर पर मांगी अमन-चैन की दुआ, भोपाल में ईदगाह पर अदा की गई मुख्य नमाज


मप्र में ईद-उल-फितर पर मांगी अमन-चैन की दुआ, भोपाल में ईदगाह पर अदा की गई मुख्य नमाज


भाेपाल, 31 मार्च (हि.स.)। देशभर में आज (सोमवार काे) ईद-उल-फितर का त्याैहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जा रही है। मध्य प्रदेश में भी ईद का त्याैहार हर्षोल्‍लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही अकीदतमंद नमाज पढ़ने ईदगाह और मस्जिदों में पहुंच गए हैं।भोपाल में सबसे पहले ईदगाह पर होने वाली मुख्य नमाज सुबह 7:30 बजे अदा की गई। हर साल की तरह इस बार भी नमाज की सूचना तोप से गोले दागकर दी गई।

इससे पहले शहरकाजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने ईदगाह में सुबह 07:15 बजे ईद की नमाज अदा की। इस दौरान ईद मिलन कार्यक्रम भी हुआ। यहां पर बड़ी संख्या में सुबह से मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और नमाज अता करने के साथ एक-दूसरे को गले लगाकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी। भोपाल की प्रमुख मस्जिदों- ताज उल मसाजिद, जामा मस्जिद और मोती मस्जिद सहित दूसरी मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की जा रही है। भोपाल में ईदगाह और अन्य प्रमुख मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है। नमाजियों की सुविधा के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन ने इस बार भी अपने परिसर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की है।

नमाज ए खास से पहले शहर काजी मुश्ताक अली नदवी ने तकरीर में नोजवानों से कहा- कैरेक्टर और क्वालिटी पैदा करो। नशे से दूरी रखो, हलाल कमाई पर ध्यान दो। हलाल और हराम में फर्क करना सीखो। शहर काजी ने कहा कि अपने रोजमर्रा के खर्चों को कम करो लेकिन बच्चों की अच्छी तालीम पर खास ध्यान दो।

काली पट्‌टी बांधकर पहुंचे नमाजी

भोपाल के ईदगाह और अन्य मस्जिदों में नमाज पढ़ने पहुंचे मुस्लिम धर्मावलंबी बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे। वे वक्फ अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे थे। बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय से काली पट्‌टी बांधकर शांतिपूर्ण और मौन विरोध प्रदर्शन की अपील की थी। बोर्ड ने कहा था कि अगर ये बिल पारित हो गया तो मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान और कई अन्य संस्थान उनके हाथ से चले जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story

News Hub