कैथल: रिटायर्ड कर्मचारी संघ पेंशन में सहन नहीं करेगा भेदभाव:जसबीर सिंह

कैथल, 2 अप्रैल (हि.स.)। रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर कैथल के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार को कोसते हुए कहा कि 25 मार्च को लोकसभा में वित्त विधेयक के साथ 31 दिसंबर 2025 तक रिटायर होने वाले व पूर्व में सेवानिवृत्त हुए पैंशनरों को आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से वंचित रखा जाएगा। इसकी आलोचना करते हुए कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी इस भेदभाव की व उन्हें अलग अलग टुकड़ों में बांटने की योजना को सहन नहीं करेंगे। बुधवार को धरने की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान रमेश हरित वरिष्ठ उपप्रधान जसबीर सिंह व उपप्रधान जगरुप सहारण ने कहा कि केन्द्र सरकार अपने इस रिटायर्ड कर्मचारी विरोधी निर्णय को तुरंत वापिस ले नहीं तो रिटायर्ड कर्मचारी देश व्यापी बड़े आन्दोलन का आगाज करने को मजबूर होंगे।
आज के प्रदर्शन व धरने की सभा के मंच का संचालन करते हुए वरिष्ठ उपप्रधान जसबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार भी पिछले दस सालों से उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है , अनेकों बार आंदोलन की कार्यवाहियां की गई तथा सैकड़ों बार सरकार को ज्ञापन सौंपे गए , उसके बाबजूद भी आयु बढ़ने पर पैन्शन बढ़ोतरी , पुरानी पैंशन बहाली, कैशलैस मेडिकल प्रणाली लागू करने , कम्यूटेशन रिकवरी दस साल आठ महीनों में पूरी करने , करोना काल में रोका गया अठारह महीनों का मंहगाई भत्ता जारी करने आदि मुख्य मांगें हैं। जिनके लागू न होने से रिटायर्ड कर्मचारीयों में भारी रोष है।
वरिष्ठ नेताओं धूप सिंह सिरोही , ईश्वर सिरोही , दिलबाग पोलड़ , सुरेश पाल शर्मा , रामपाल रत्ती , रामफल गूहना बलबंत जाटान ईश्वर ढांडा मांगे राम बाबू राम गुप्ता जय गोपाल हरिकेश रामकरण अनूप सिंह महेंद्र सिंह पूर्व प्रधान आदि ने भी आज के प्रदर्शन को सम्बोधित किया व कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है , सांसदों , विधायकों के वेतन व अन्य सुविधाओं पर लगातार बढ़ोतरी ध्वनि मत से की जा रही है , लेकिन कर्मचारी , रिटायर्ड कर्मचारियों व मजदूरों के मुद्दों को नकारा जा रहा है , मेहनतकश वर्ग की क्रयशक्ति नगण्य होने से देश की अर्थव्यवस्था डगमगा रही है , पूंजी केन्द्रित होने से यह ओर भी रसातल में जाएगी । उपरोक्त के इलावा अन्य भी बहुत से कार्यकर्ता आज के कार्यक्रम में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा