हिसार : गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर का भव्य शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर का भव्य शुभारंभ


यूथ फॉर माई भारत व यूथ फॉर डिजिटल इंडिया थीम पर होगा ये शिविर

हिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक मंडी आदमपुर की राष्ट्रीय

सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से भारतीय नव वर्ष के पावन अवसर पर एनएसएस अधिकारी

राकेश शर्मा के निर्देशन में सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। इस

विशेष अवसर पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उत्साह और जोश का अनूठा समावेश

देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से हवन यज्ञ से हुई जिसे ललित आर्य व अशोक

आर्य द्वारा किया गया, जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने श्रद्धा और समर्पण के साथ भाग लिया।

इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने दीप प्रज्वलित कर शिविर के औपचारिक

शुभारंभ की घोषणा की। इस दौरान स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत गाकर अपने सेवा संकल्प की

अभिव्यक्ति की और एनएसएस शपथ लेकर समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का

संकल्प लिया। शुभारंभ समारोह के दौरान पायल और लक्ष्मी ने हरियाणा राज्य गीत पर शानदार सांस्कृतिक

प्रस्तुति दी, जिसने समस्त उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह सांस्कृतिक प्रस्तुति

प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत करने में सफल रही।

प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते

हुए कहा कि एनएसएस शिविर केवल समाजसेवा का मंच नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व

क्षमता को निखारने का अवसर भी है। हमारे छात्र जब ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेवा

कार्य करेंगे, तो न केवल समाज को बेहतर बनाएंगे, बल्कि अपने अंदर भी आत्मनिर्भरता और

सहानुभूति की भावना विकसित करेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह शिविर स्वयंसेवकों

के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि शिविर

का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक सेवा और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहित करना है।

इस दिशा

में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनएसएस की टोली सीसवाल ढाणी के लिए रवाना हुई। इस अवसर

पर प्राचार्य डॉ. कुलवीर सिंह अहलावत, विभागाध्यक्ष सुरेश पूनिया, संजीव श्योराण, दिनेश

यादव, मनोज गोस्वामी और हवासिंह नांदल ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को रवाना किया

और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि यह सात दिवसीय शिविर स्वयंसेवकों को

समाज सेवा और सामुदायिक विकास की महत्वपूर्ण सीख देने के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक

अनुभव प्रदान करेगा। इस शिविर में स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैलियां, पर्यावरण संरक्षण

गतिविधियां, स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub