यमुनानगर में पेंटर ने जहर निगलकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now

यमुनानगर, 2 अप्रैल (हि.स.)। जहरीला पदार्थ निगलने से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई। मृतक की पहचान जगाधरी की अशोक विहार कालोनी निवासी 38 वर्षीय अरविंद्र के नाम से हुई।

बुधवार को थाना जगाधरी शहर के एएसआई राकेश ने बताया कि अरविंद्र कुमार ने 31 मार्च की रात को घर से बाहर ही कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जब घर आया तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देखतेे हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन परिजन दूसरे निजी अस्पताल में ले गए। जहां ईलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। अरविंद्र पेंट का काम करता था और उसके दो बच्चे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

Share this story

News Hub