राज्यसभा ने ऑटिज्म पीड़ित लोगों के साथ जताई एकजुटता

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पर आज राज्यसभा ने ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों और लोगों के अधिकारों तथा कल्याण को बढ़ावा देने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।
सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद कहा कि आज विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस है। इस मौके पर यह सदन इस रोग से पीड़ित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि यह सदन ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। आइए हम सामूहिक रूप से एक ऐसे समाज का निर्माण करने का संकल्प लें, जहां ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्ति सम्मान और समान अवसरों के साथ पूर्ण जीवन जीने के लिए सशक्त हों।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव