सिरसा: मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने जताया रोष

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों ने जताया रोष


सिरसा, 2 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर बुधवार को बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। कर्मचारियाें काे संबोधित करते हुए राज्य उप प्रधान बाबूलाल व कर्मचारी नेता एसएस बेदी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जो 8वें वेतन आयोग का गठन किया गया है, उसके लागू होने तक 5000 रुपये प्रत्येक कर्मचारी को अंतरिम राहत के तौर पर दिए जाएं और जो केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि 31 दिसम्बर 2025 से पहले रिटायर कर्मियों को 8वें वेतन आयोग के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, उस आदेश को वापस लिया जाए। 2 प्रतिशत डीए की किस्त की जो घोषणा की है, वह 6 प्रतिशत बनती है जो कि कर्मचारियों को दी जाए।

उन्होंने कहा कि इन मांगों को तुरंत लागू किया जाए अन्यथा आगामी 20 मई 2025 को अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी संघ के आह्वान पर एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story

News Hub