‘इंफ्लेक्शन अवॉर्डी’ विकास धामू युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत : भव्य बिश्नोई

WhatsApp Channel Join Now
‘इंफ्लेक्शन अवॉर्डी’ विकास धामू युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत : भव्य बिश्नोई


पूर्व विधायक ने विकास उसके माता-पिता को दी बधाई

हिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी

भव्य बिश्नोई ने कहा है कि आदमपुर हलके के गांव सीसवाल निवासी विकास धामू को पेरिस

में ‘इंफ्लेक्शन अवॉर्ड’ मिलना हम सबके लिए गौरव की बात है। विश्व के शीर्ष 30 युवा वैज्ञानिकों में

शामिल होना बहुत ही विशिष्ट उपलब्धि है।

भव्य बिश्नोई ने बुधवार काे कहा कि विकास धामू ने मेहनत, लग्र और दृढ़ निश्चय के साथ अपने लक्ष्य

को प्राप्त किया है, जो कि युवाओं के लिए पे्ररणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि इनफ्लेक्शन

विश्व का पहला पुरस्कार कार्यक्रम है जो भावी युवा वैज्ञानिकों की पहचान कर उन्हें

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली अवसरों से जोड़ता है।

यह कार्यक्रम 30 चुने गए वैज्ञानिकों को पेरिस में एक विशेष दो-दिवसीय समिट के लिए

एकत्रित करता है-जो कि अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संधि (पैरिस एग्रीमेंट) का जन्मस्थान

भी है।

इस संधि के अनुसार, वैश्विक तापमान में वृद्धि को सीमित करना अनिवार्य है। अगर

ऐसा नहीं किया गया तो ग्लेशियरों का पिघलना, समुद्र स्तर का बढऩा, और सूखे जैसी आपदाओं

में तेज़ी आ सकती है। यहां तक कि मुंबई और पश्चिम बंगाल जैसे तटीय क्षेत्र भी भविष्य

में समुद्र में समा सकते हैं। उन्होंने इस उपलब्धि पर विकास व उसके माता-पिता को बधाई

देते हुए युवाओं से आह्वान किया है कि वे विकास से प्रेरणा लें।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story