गुरुग्राम: रबी फसलों की खरीद जारी, लिफ्टिंग प्रक्रिया की गई तेज

WhatsApp Channel Join Now

गुरुग्राम, 2 अप्रैल (हि.स.)। रबी सीजन के तहत जिले में सरसों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। जिला उपायुक्त अजय कुमार ने बुधवार को जानकारी दी कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की उपज निर्धारित मानकों के अनुसार ही खरीदी जा रही है। उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिला में अब तक कुल 12585.50 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है। इसमें से 5691 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है। शेष लिफ्टिंग का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। मंगलवार से गेंहू की आवक भी शुरु हो गई है। मंगलवार को 202.40 एमटी गेंहू की आवक दर्ज की गई। डीसी ने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके। किसानों की सुविधा के लिए अनाज मंडियों में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

डीसी ने किसानों से अपील की कि वे अपने अनाज को तय मानकों के अनुसार सूखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडियों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न किए जाएं। जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य समय पर मिले और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub