बार एसोसिएशन हंदवाड़ा ने नई कार्यकारिणी का चुनाव किया, शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 30 मार्च (हि.स.)। बार एसोसिएशन हंदवाड़ा ने अपनी नई कार्यकारिणी का चुनाव कर एक नई नेतृत्व टीम का गठन किया है। चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव आयुक्त एडवोकेट तनवीर यासीन भट ने किया, जो पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण रहा। सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए जिससे सदस्यों के बीच व्यापक सहमति का संकेत मिला।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों में एडवोकेट खुर्शीद अहमद खान को अध्यक्ष, एडवोकेट ताहिर राशिद वार को उपाध्यक्ष, एडवोकेट मीर इमरान को महासचिव, एडवोकेट मुदस्सिर अहसन को संयुक्त सचिव और एडवोकेट परवेज अहमद डार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

चुनाव के बाद टीआरसी हंदवाड़ा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 70 से अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कानूनी समुदाय के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एसोसिएशन के उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

चुनाव आयुक्त एडवोकेट तनवीर यासीन भट ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और एकता, पेशेवर प्रतिबद्धता और समर्पित सेवा के महत्व पर जोर दिया। नए पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में सदस्यों का आभार व्यक्त किया और एसोसिएशन को मजबूत करने तथा कानूनी समुदाय के हितों की रक्षा के लिए पूर्ण समर्पण का संकल्प लिया।

नई नेतृत्व टीम के साथ बार एसोसिएशन हंदवाड़ा कानूनी पेशे की गरिमा को बनाए रखने और अपने सदस्यों के कल्याण के लिए काम करने के उद्देश्य से एक प्रगतिशील और प्रभावी कार्यकाल की ओर बढ़ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub