पूर्वांचल की धरती वीरों की जननी हैंः कलराज मिश्रा


- विकास की नई इबारत लिखेगा देवरिया : लक्ष्मण
- देवरिया के विकास में जनपदवासियों का सहयोग अपेक्षित - शशांक मणि
देवरिया, 30 मार्च (हि.स.)। सदर सांसद शशांक मणि के प्रयास से जनपद में प्रोजेक्ट अमृत प्रयास के तत्वाधान में पूर्वांचल क्रांति दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया ।आयोजन के दौरान शहीद रामचंद्र विद्यार्थी चौक से मशाल जुलूस निकाला गया जिसमे मंगल पांडे और लक्ष्मीबाई के परिधान में बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुति दी गाजे बाजे के साथ जुलूस शहीद चौक से निकलकर जी आई सी मैदान में पहुंचा । इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने मशाल जलाकर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की प्रथम चिंगारी जलाने वाले बलिया के अमर शहीद मंगल पांडे ने 29 मार्च को ही अंग्रेजों के खिलाफ गोली चलाकर स्वतंत्रता का बिगुल फूंका था । ये बता दिया कि पूर्वांचल की धरती वीरों की जननी हैं । उन्होंने कहा कि आज के इस ऐतिहासिक दिन से प्रेरणा लेकर यहां के कर्मयोगी सांसद ने देवरिया के विकास की नई आधारशिला रखी है जिसमें आप सभी देवरियावासियों का सहयोग बहुत ही आवश्यक हैं । देवरिया से मेरा पुराना नाता रहा हैं । यहां की उर्वरा भूमि ने रामचंद्र विद्यार्थी, सोना सोनार, और अंशुमान सिंह जैसे अनेकों योद्धाओं को जन्म दिया हैं। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। बताया कि पूर्वांचल क्रांति दिवस का उद्देश्य अपने क्षेत्र में आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय विकास पर केंद्रित है, जनपद और जनपदवासियों का उत्तरोत्तर विकास हो यही मेरी शुभकामना हैं ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि ये देवरिया का सौभाग्य हैं कि यहां की जनता को शशांक मणि जैसा कर्मठ, ईमानदार और मजबूत इच्छाशक्ति वाले सांसद मिले हैं । जो दिन रात अपने क्षेत्र के विकास के लिए नित नवाचार करते रहते हैं, इनके नेतृत्व में निश्चित ही देवरिया विकास की नई इबारत लिखेगा ।
सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि अपने लोकसभा क्षेत्र को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मै प्रतिबद्ध हूं। यहां के युवाओं, किसानों, महिलाओं और व्यापारी बंधुओं को तकनीकी के माध्यम से जोड़कर यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का मै हमेशा प्रयास करता रहूंगा और इसमें आप सभी की भागीदारी होना भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में देश और प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। जात पात और धर्म से ऊपर उठ कर हम सभी को मिलकर एक नए देवरिया का निर्माण करना है । इस दौरान भोजपुरी बैंड के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई । शैलेन्द्र द्विवेदी, सुरभि कश्यप, मोहिनी द्विवेदी, अंशुमान शुक्ला ने भोजपुरी गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया ।
इस दौरान रामपुर विधायक सुरेंद्र चौरसिया, सुरेंद्र कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, दुर्गेश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दुबे, क्षेत्रीय मंत्री हरिचरण सिंह कुशवाहा, संजय तिवारी, पवन मिश्रा, ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, प्रभाकर राय, राजेश मिश्रा, गंगा सिंग कुशवाहा, अजय कुमार दुबे, राधेश्याम शुक्ल, अजय उपाध्याय, प्रभाकर तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, निर्मला गौतम, भारती शर्मा, सहित अन्य वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक