पोस्टमार्टम रिपोर्ट दबाने वाले डॉक्टर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

WhatsApp Channel Join Now
पोस्टमार्टम रिपोर्ट दबाने वाले डॉक्टर पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार


पूर्वी चंपारण,30 मार्च (हि.स.)। जिले में हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक सप्ताह बाद भी पुलिस जांच अधिकारी को नहीं देना सदर अस्पताल के एक डॉक्टर पर भारी पड़ने वाला है। पुलिस किसी भी समय डॉक्टर को गिरफ्तार कर सकती है।इसको लेकर कोटवा थाना पुलिस ने कोर्ट में वारंट के लिए निवेदन कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कोटवा थानाध्यक्ष सह आईओ राजरूप राय ने कोर्ट में वारंट के लिए अपील की है। वारंट मिलते ही डॉक्टर हारून रशीद को गिरफ्तार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोटवा थाना क्षेत्र के राजपुर मटिया में बीते 14 मार्च को धारदार हथियार से गला रेतकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी।इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद हत्या मामले में पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने के लिए आईओ ने डॉक्टर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की लेकिन डॉक्टर साहब आइओ को लगातार गच्चा देते रहे।लिहाजा कोटवा थाना पुलिस ने वरीय पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रशासन से अनुमति लेने के बाद डॉक्टर पर कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दिया, जिसके बाद डाक्टर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story

News Hub