बराल माता की पवित्र छड़ी यात्रा निकली, भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ की सहभागिता

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 30 मार्च (हि.स.)। आस्था और भक्ति के प्रतीक बराल माता की पवित्र छड़ी यात्रा आज तलैड़ गांव से निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह यात्रा पुरमंडल से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित तलैड़ गांव से निकाली गई जो कि सरूइंसर के सगौन क्षेत्र तक पहुंची, जिसे मां देविका का उदय स्थल भी माना जाता है।

बराल माता की यह छड़ी यात्रा क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था और सदियों पुरानी परंपरा से जुड़ी हुई है। श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से माता की पूजा-अर्चना की और सांस्कृतिक भजन-कीर्तन के साथ यात्रा को उत्सवमय बना दिया।

छड़ी यात्रा सरूइंसर सगौन क्षेत्र में पहुंचकर पवित्र स्नान के साथ संपन्न हुई। इस स्थान को आध्यात्मिक महत्व प्राप्त है और माना जाता है कि यहां मां देविका की कृपा से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं।

पूरी यात्रा के दौरान भक्तों में अद्भुत श्रद्धा और उल्लास देखने को मिला। भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चारण और जयकारों के साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। स्थानीय लोग इस यात्रा को अपने भाग्य और समृद्धि से जोड़कर देखते हैं।

यात्रा को सफल बनाने में स्थानीय धार्मिक संगठनों और प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई।

सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत रखने का संकल्प

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बराल माता की यह छड़ी यात्रा उनकी आस्था का प्रतीक है और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए वे हमेशा समर्पित रहेंगे। इस पवित्र यात्रा के समापन के साथ श्रद्धालुओं ने बराल माता से आशीर्वाद लिया और समृद्धि, शांति और सुख-समृद्धि की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub