वाराणसी में 1500 वर्गफीट में हो रहा था अवैध निर्माण, विकास प्राधिकरण ने किया सील

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जोन-3, वार्ड दशाश्वमेध में एक अवैध निर्माण को सील किया गया। प्राधिकरण की कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं नें खलबली मची रही।
दशाश्वमेध वार्ड के सरफराज द्वारा महावीर कटरा, नई सड़क क्षेत्र में लगभग 1500 वर्गफुट में बिना स्वीकृत मानचित्र के अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27, 28(1) एवं 28(11) के तहत आज दिनांक 29 मार्च 2025 को विधिवत रूप से सील कर दिया गया।
जोनल अधिकारी सौरभ देव प्रजापति और अवर अभियंता रविंद्र प्रकाश की उपस्थिति में कार्रवाई की गई। विकास प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से पूर्व प्राधिकरण से मानचित्र की स्वीकृति अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।