वाराणसी : नवसंवत्सर पर निकली हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी, रजत जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस पर श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति की ओर से रजत जयंती हनुमान महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यात्रा प्रातः 5:40 बजे धर्म संघ से प्रारंभ हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु "सीता राम, सीता राम" और "जय श्री राम" के जयघोष के साथ आगे बढ़े। यात्रा में आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ‘दयालु गुरु’ भी सम्मिलित हुए। 

नले

प्रभात फेरी समिति के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि यह यात्रा पिछले 24 वर्षों से निरंतर चल रही है, और इस बार 25वां वर्ष रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। यात्रा रवींद्रपुरी, दुर्गाकुंड, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर तक पहुंचेगी। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा ने समस्त काशीवासियों को चैत्र प्रतिपदा नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गोशाला वाले बयान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि एक गोपालक वंश से आने वाले व्यक्ति का इससे घृणित बयान और कुछ नहीं हो सकता। यह समस्त गोपालक वंश का अपमान है। 

नले

समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा हिंदू नववर्ष से शुरू होती है और पूर्णिमा तक चलती है। यात्रा दुर्गा मंदिर, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकटमोचन मंदिर जाएगी। वहां सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस बार खास यह है कि मंदिर के लिए चांदी की ध्वजा बनाई गई है। वहीं हनुमान जी, राम, सीता और जानकी जी के लिए चांदी के मुकुट बनाए गए हैं, जो मंदिर को दिए जाएंगे।

नले

नले

Share this story

News Hub