राजस्थान में मार्च में ही उबल रहा पारा, 41 डिग्री पार पहुंचा तापमान

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में मार्च में ही उबल रहा पारा, 41 डिग्री पार पहुंचा तापमान


जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर और जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान दाे डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है।

मौसम परिवर्तन का सिलसिला लगातार जारी रहने से बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान धौलपुर में 41.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंंच गया।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सीमावर्ती जिलों में जहां एक बार फिर तेज आंधी के साथ बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।

इससे तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हाे सकती है। इसके बाद 28 मार्च को उत्तरी हवा की वजह से प्रदेशभर के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षाेभ के चलते अगले 48 घंटे तक प्रदेश में मौसम परिवर्तन का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग में तेज हवा चलने के साथ ही बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।

हालांकि इस दौरान बारिश होने की संभावना काफी कम रहेगी। इसके बाद 27 और 28 मार्च को प्रदेशभर में उत्तरी हवाओं से न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story

News Hub