फोरलेन निर्माण से बन्द पड़े रास्तों एवं कूहलों को शीघ्र करें दुरुस्त : केवल पठानिया

WhatsApp Channel Join Now
फोरलेन निर्माण से बन्द पड़े रास्तों एवं कूहलों को शीघ्र करें दुरुस्त : केवल पठानिया


फोरलेन निर्माण से बन्द पड़े रास्तों एवं कूहलों को शीघ्र करें दुरुस्त : केवल पठानिया


धर्मशाला, 30 मार्च (हि.स.)।

शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने रविवार को एनएचएआई के अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ शाहपुर से रजोल तक निर्माणाधीन फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि फोरलेन निर्माण के चलते पुरानी कूहलों एवं सम्पर्क मार्गों के बंद होने से आमजन को बहुत परेशानी हो रही है। केवल पठानिया ने कहा कि आमजन की सहूलियत के लिए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी तथा शीघ्र ही बन्द पड़ी कूहलों एवं सम्पर्क मार्गों को पुनः ठीक करवाया जाएगा।

केवल पठानिया ने मौके पर ही एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को फोन कर लोगों की समस्याओं के बारे उनसे बात की। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही बन्द पड़ी कूहलों एवं सम्पर्क मार्गों को पुनः ठीक किया जाएगा।

केवल पठानिया ने शाहपुर में पुराने पंजाब नेशनल बैंक से वार्ड नंबर चार के लिए जाने वाले रास्ते का भी निरीक्षण किया। इस दौरान इस वार्ड के लोग भी वहां मौजूद रहे।

इसके उपरान्त केवल पठानिया ने कंपनी के अधिकारियों व उक्त वार्ड के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान वार्ड नंबर चार के लोगों ने विधायक के समक्ष इस रास्ते को बंद न करने व सड़क के साथ लेवल करने की मांग उठाई।

केवल पठानिया ने परियोजना निदेशक तथा कंपनी के अधिकारियों से इस समस्या को सांझा किया जिस पर एनएचएआई कंपनी के अधिकारियों ने रास्ते को बंद न करने व सड़क को शीघ्र ठीक करने का भरोसा दिलाया।

उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि फोरलेन के साथ लगते किसी भी रास्ते व कूहल को बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी उन्होंने इस बात को रखा था जिस पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक कर कूहलों व रास्तों की बहाली के लिए बात करने का भरोसा दिलाया है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आयेंगे उस समय लोगों की समस्याओं को लेकर कंपनी अधिकारियों व उनके साथ बैठक की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story

News Hub