जुम्मे की आखरी नमाज अदा, रोजेदारों ने देश -प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगी दुआ

WhatsApp Channel Join Now
जुम्मे की आखरी नमाज अदा, रोजेदारों ने देश -प्रदेश की खुशहाली के लिए मांगी दुआ


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। रमजान के आखिरी जुमे को जुमातुल विदा के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद समेत शहर की कई अन्य मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई।

जयपुर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शुक्रवार को रमजान के अंतिम जुमे की नमाज में हजारों रोजेदार शामिल हुए और अल्लाह की इबादत की। इस अवसर पर मस्जिद के इमाम मुफ्ती सैयद अमजद अली और सेक्रेटरी जहीर उल्लाह खान ने देश-प्रदेश की खुशहाली और अमन-चैन के लिए दुआ करवाई। इस दौरान मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने वक्फ संशोधन एक्ट के विरोध में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रस्तावित एक्ट मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक संरचनाओं को प्रभावित कर सकता है।

कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के नेता भी शामिल हुए। स्थानीय विधायक और वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों ने भी नमाज अदा की और सरकार से मुस्लिम समाज की चिंताओं पर गंभीरता से विचार करने की अपील की। मस्जिद प्रशासन ने नमाजियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए, जिसमें वजू की व्यवस्था, सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण शामिल था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story

News Hub