राजगढ़ःघर से गहने और नकदी चोरी करने वाला नाबालिग आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़, 1 अप्रैल(हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर पांच दिन पहले वार्ड क्रमांक 5 स्थित घर स सोने-चांदी के गहने और एक लाख नकद चोरी करने वाले नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को किशोर न्यायालय राजगढ़ में पेश किया।
थाना प्रभारी प्रवीण जाट ने मंगलवार को बताया कि 29 मार्च को वार्ड क्रमांक 5 निवासी राजू केवट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 मार्च की रात अज्ञात बदमाश घर से एक लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमके और चांदी की पायजेब चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर फरियादी के घर के पीछे रहने वाले नाबालिग किशोर को अभिरक्षा में लिया, पूछताछ पर आरोपित ने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से एक अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमके, चांदी की पायजेब व 78 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक